नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मांगने के आरोप में शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक होम गार्ड के जवान को हिरासत में लिया है. सीबीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि आरोपी हेत राम की जमानत रद्द करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई है. हेत राम को पिछले साल जून में दर्ज एफआईआर संख्या 275/22 के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था. आरोप है कि जीटीबी एनक्लेव थाने में तैनात इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर शिवचरण मीणा, एएसआई त्रिलोक चंद डबास ने रिश्वत मांगी थी.
इस शिकायत पर बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े बजे सीबीआई की टीम ने जीटीबी एन्क्लेव थाने में छापा मारी. सीबीआई की टीम ने आगे की पूछताछ के लिए इंस्पेक्टर शिवचरण मीणा, एएसआई त्रिलोक चंद डबास के साथ होमगार्ड जवान ऋषि को हिरासत में लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान रिश्वत की रकम बरामद नहीं हुई है. सीबीआई की टीम ने आसपास के कमरों, गैलरी, गलियारे आदि सहित पुलिस स्टेशन परिसर की तलाशी ली, लेकिन रकम की बरामदी नहीं की जा सकी है. सीबीआई का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है.