नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस में चल रहे एक अवैध रूप से चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा (gambling den exposed) हुआ. कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने सेक्टर -135 स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कैसीनो टेबल, जुआ की फड़, 4 की ताश की गड्डियां, 2040 कॉइन, दो डीलर बटन, 30 हजार कैश और 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस फॉर्म हाउस संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है.
डूब क्षेत्र में बना है फॉर्म हाउस : नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े जुआरियों में कुशाल केसवानी, मुकुल पांडे, जितेंद्र, विपिन गौतम, मनु कुकनत, सुनील कुमार, संदीप, किरण पाल, मोनू गोविंद शर्मा, परशुराम, ओंकार और सुनील कुमार शामिल हैं. ये एनसीआर के विभिन्न शहरों के रहने वाले हैं और देर रात डूब क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित राज महल फॉर्म में जुआ खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह फार्म हाउस कुशाल केशवानी का है. वह राज महल फार्म हाउस में जुआ खेलवाने का काम कर रहा था.