दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नगर में निगम कर्मचारी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज, BJP विधायक ने भी एनसीआर दर्ज कराई

लक्ष्मी नगर में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के राजनीतिकरण किए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने भी आप विधायकों कुलदीप कुमार और आतिशी के खिलाफ गैर संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने दोनों नेताओं पर उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. (Case registered in Laxmi Nagar for assaulting corporation employee)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/31-December-2022/dl-etd-01-fir-dl10001_31122022141834_3112f_1672476514_427.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/31-December-2022/dl-etd-01-fir-dl10001_31122022141834_3112f_1672476514_427.jpg

By

Published : Dec 31, 2022, 10:13 PM IST

निगम कर्मचारी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक अभय वर्मा की शिकायत पर भी एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की है. अपनी शिकायत में अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों आतिशी और कुलदीप कुमार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. (Case registered in Laxmi Nagar for assaulting corporation employee)

बुधवार को लक्ष्मी नगर इलाके में एमसीडी की सार्वजनिक शौचालय में स्थानीय विधायक अभय वर्मा इलाके के लोगों की शिकायत पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान अभय वर्मा की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने निगम कर्मचारी के साथ हाथापाई और बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से विधायक अभय वर्मा पर निशाना साधा गया. इसको लेकर अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों आतिशी और कुकदीप कुमार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

साथ ही दिल्ली नगर निगम की तरफ से मिली शिकायत पर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा डालना), 353 (सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया है. बहरहाल इस मामले में पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details