नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज-3 एरिया के रिटेल शॉपिंग मॉर्ट में आईटी कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने की बात सामने आई है. आरोप है कि गेट पर लैपटॉप बैग लेने गई युवती पर इनरवियर, हैंड ऑयल व ब्रश चोरी का आरोप लगाया गया. इसके बाद मॉर्ट के सिक्योरिटी गार्ड और मैनेजर ने युवती को चेंजिंग रूम में ले जाकर तलाशी ली. इस दौरान छेड़छाड़ करने के अलावा युवती के साथ अश्लील हरकत की गई. इसके बाद युवती के पास मौजूद 8,500 रुपये, एक चेन रखवा ली गई और चार हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर करवाए गए. यही नहीं आरोपियों ने युवती को धमकाकर कागज पर लिखवा लिया कि वह चोरी करते हुए पकड़ी गई है.
नहीं की गई कार्रवाई:बताया गया कि यह घटना 17 मई को हुई थी, जिसके बाद 19 वर्षीय युवती व उसके परिवारवाले तनाव में आ गए. इसके बाद उन्होंने फेज-3 थाने में शिकायत दी. पीड़िता का कहना है कि थाने में शिकायत देने पर शॉपिंग मॉर्ट के कर्मियों ने यूपीआई से लिए गए चार हजार रुपये वापस कर दिए. उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के साथ समझौते का दबाव बनाया और इतने गंभीर आरोप पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
न्यायालय ने दिया आदेश: इसके बाद युवती अपने पिता की मदद से कोर्ट की शरण में गई, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर फेज-3 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें मार्ट के तीन नामजद व तीन-चार अज्ञात कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी घई है. कोर्ट को दिए गए प्रार्थनापत्र में युवती ने बताया है कि वह अपना लैपटॉप लेकर शॉपिंग के लिए गई थी. पहले सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर ही लैपटॉप बैग रखवा लिया. इसके बाद युवती टूथ ब्रश, हैंड ऑयल व इनरवियर खरीदने लगी.