नई दिल्ली/नोए़डा: रेव पार्टी में सांप के जहर को परोसने और प्रतिबंधित सांपों की तस्करी मामले में एल्विस यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की जांच नोएडा थाना सेक्टर 49 से थाना सेक्टर 20 को स्थानांतरित की गई है. पहले जहां यह जांच सब इंस्पेक्टर लेवल पर की जा रही थी, वहीं अब यह जांच इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे. मामले में बनाई गई टीम गिरफ्तार सपेरों के मूल निवास राजस्थान और वर्तमान निवास दिल्ली में पूछताछ करने गई थी, जिसके बाद सोमवार को सपेरों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर: नोएडा थाना सेक्टर 49 पर पांच सपेरों सहित एल्विस यादव के ऊपर दर्ज मुकदमे की जांच अब तक थाना सेक्टर 49 में चल रही थी. जांच सब इंस्पेक्टर दीपक से स्थानान्तरित कर नोएडा थाना सेक्टर 20 में कर दी गई है. यह आदेश पुलिस कमिश्नर के द्वारा किया गया है. जांच का जिम्मा थाना सेक्टर 20 में इंस्पेक्टर कैलाश नाथ द्वारा की जा रही है. बता दें कि मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी संदीप चौधरी और जांच अधिकारी सहित कई अन्य लोगों की लापरवाही पाई गई थी. जिसके बाद 5 नवंबर को थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:Elvish Yadav Case: कानून के तहत नहीं हो सकती एल्विश यादव की गिरफ्तारी: अधिवक्ता देवेंद्र राहुल