नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित नामी-गिरामी अस्पताल यथार्थ के 5 डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है. डॉक्टरों के ऊपर कोरोना काल के दौरान मरीज को समय पर दवा न देने का आरोप है. पीड़ित पक्ष द्वारा अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसकी जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
नोएडा सेक्टर 110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां कोरोना काल में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने से मरीज की मौत हो गई थी. लापरवाही करने वाले 5 डॉक्टरों के थाना फेज 2 कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है. आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान मरीज को निर्धारित समय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं देने से मरीज की मौत हुई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो डिप्टी CMO के निर्देश पर FIR दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की जांच में डॉ हेमंत, डॉ दानिश, डॉ इमरान, डॉ संजय और डॉ मयंक सक्सेना दोषी पाए गए हैं. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की (Patient died due to negligence of doctors) जांच करनी शुरू कर दी है. अभी किसी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं है.