नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में तीन गाड़ियों का काफिला सड़क पर दिखाई दिया, जिसमें दो स्कॉर्पियो और एक सेडान कार थी. वीडियो में देखा गया कि सेडान गाड़ी के आगे और पीछे स्कॉर्पियो चल रही है. इसमें दोनों स्कॉर्पियो पर एस्कॉर्ट लिखा हुआ था. साथ ही हूटर भी सुनाई दिया. वहीं स्कॉर्पियो में कुछ बाउंसर दिखाई दिए, जिनके पास वायरलेस भी था.
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे काफिले के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने बनाई है. इस दौरान स्कॉर्पियो से बाउंसर उतरकर वीडियो बना रहे व्यक्ति को वीडियो डिलीट करने के लिए कहता है, जिसपर व्यक्ति ऐसा करने से मना कर देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस में वीडियो को संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर लिया है. काफिले में जो गाड़ियां दिखाई दे रही हैं उनमें से दो गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया गया है. प्रत्येक वाहन का 10,500 रुपये का चालान किया गया. इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों में से हूटर और सायरन भी निकलवा कर जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.