दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Viral Video: गाजियाबाद में हूटर लगी कारों का कटा 21 हजार का चालान, चार गिरफ्तार - ACP Ravi Kumar Singh

गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन गाड़ियों का काफिला दिखा. इनमें से दो गाड़ियों में हूटर लगा हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 21 हजार रुपये का चालान काट दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सड़क पर कार के काफिले का वीडियो वायरल
सड़क पर कार के काफिले का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 22, 2023, 7:31 PM IST

सड़क पर कार के काफिले का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में तीन गाड़ियों का काफिला सड़क पर दिखाई दिया, जिसमें दो स्कॉर्पियो और एक सेडान कार थी. वीडियो में देखा गया कि सेडान गाड़ी के आगे और पीछे स्कॉर्पियो चल रही है. इसमें दोनों स्कॉर्पियो पर एस्कॉर्ट लिखा हुआ था. साथ ही हूटर भी सुनाई दिया. वहीं स्कॉर्पियो में कुछ बाउंसर दिखाई दिए, जिनके पास वायरलेस भी था.

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे काफिले के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने बनाई है. इस दौरान स्कॉर्पियो से बाउंसर उतरकर वीडियो बना रहे व्यक्ति को वीडियो डिलीट करने के लिए कहता है, जिसपर व्यक्ति ऐसा करने से मना कर देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस में वीडियो को संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर लिया है. काफिले में जो गाड़ियां दिखाई दे रही हैं उनमें से दो गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया गया है. प्रत्येक वाहन का 10,500 रुपये का चालान किया गया. इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों में से हूटर और सायरन भी निकलवा कर जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महज 15 सेकंड में कार की बैटरी ले उड़ा चोर, सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल

एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि थाना सिहानी गेट क्षेत्र का एक वीडियो सामने में आया है. वीडियो में कुछ गाड़ियों का काफिला बाउंसर के साथ दिख रहा है. इस संबंध में वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेकर गाड़ियों का चालान किया गया है. इस संबंध में तत्काल ही पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details