दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल - नोएडा में घर पर हमला कर मारपीट

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में दबंगों ने गाड़ी टच हो जाने कारण घर पर धाबा बोलकर मारपीट की. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 7:54 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर गाड़ी के मामूली टच हो जाने के बाद दबंगों ने घर पर आकर धावा बोल दिया और इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं, लाठी और डंडों से दो लोगों को लहूलुहान भी कर दिया. गंभीर हालत में दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के कासना थाने पर भीम सिंह मढैया निवासी फिरे ने तहरीर देकर बताया कि घटना 28 जुलाई शाम 8 बजे की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंश अपने होटल से गाड़ी से अपने घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में ब्रेजा कार सवार युवकों ने गाड़ी को तेजी से क्रॉस किया, जिससे अंश की गाड़ी उनकी गाड़ी से मामूली टच हो गई. इसी बात पर ब्रेजा कार सवार दबंगों ने अंश के साथ मारपीट की. इसके बाद अंश उन लोगों से बचकर जैसे-तैसे अपने घर वापस आ गया.

पीड़ित ने बताया कि ब्रेजा कार सवार दबंग थार गाड़ी का पीछा करते हुए उनके घर आ गए और घर पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी. यह शोर सुनकर घर के अन्य लोग भी निकल कर बाहर आ गए. उन लोगों को समझाने लगे, लेकिन ब्रेजा कार सवार दबंगों ने उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने गाड़ी से डंडे निकाल कर अंश के घरवालों को पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ युवक एक गाड़ी में सवार होकर आते हैं और घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. एक युवक के हाथ में हथियार भी था.

मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दादुपुर निवासी अनिल नागर, जीते, अरुण और सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं घटना में प्रयोग की गई ब्रेजा कार को पुलिस ने सीज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: जिम ट्रेनर की दबंगों ने की पिटाई, पुलिस बना रही पीड़ित पर समझौता का दबाव

दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर जमकर हुआ पथराव, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details