रोडरेज की घटना में कार सवार युवक ने निकाली पिस्टल नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक लग्जरी कार ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी. आरोप है कि लग्जरी गाड़ी का ड्राइवर नशे में था. जब पीड़ित ने विरोध किया तो लग्जरी गाड़ी के ड्राइवर ने पिस्टल निकाल ली. लेकिन दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने वह पिस्टल आरोपी के हाथ से छीन ली और उसका वीडियो बना लिया. लग्जरी कार का ड्राइवर इतना नशे में था कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में आगे जांच की जा रही है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार: मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में इतना धुत है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:नोएडा में विदेशी युवक ने महिला डॉक्टर से की अश्लील हरकत
मामूली बात पर जान लेने पर आमादा लोग:गाजियाबाद से इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. मामूली बात पर लोग एक दूसरे से मारपीट और उनकी जान लेने पर आमादा हो जाते हैं. लग्जरी गाड़ी का ड्राइवर इतना नशे में था कि वह गोली भी चला सकता था. हालांकि दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने उसके हाथ से पिस्टल ले लिया था. अन्यथा कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. लग्जरी गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली है. जाहिर है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है. ऐसे में पुलिस के लिए इस प्रकार की घटना को रोकना बड़ी चुनौती है. लोग कब सुधरेंगे यह बड़ा सवाल है?. पुलिस ने आरोपी के हथियार के लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए भी रिपोर्ट भेज दी है.
ये भी पढ़ें:चोरों ने फर्नीचर शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के माल पर किया हाथ साफ, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद