नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक कार सवार ने तेज रफ्तार में एक युवक को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. आरोपी कार सवार की तलाश की जा रही है. युवक को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Greater Noida: कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - कार ने युवक को मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को दीपावली की देर रात एक हिट एंड रन का मामला सामने है. जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार सवार ने सड़क के किनारे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. Car hits man Greater Noida, hit and run case
Published : Nov 13, 2023, 3:42 PM IST
यह भी पढ़ें- Delhi Hit And Run Case: दिल्ली में ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, युवती की मौत
बिसरख पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात गौर सिटी 2 के सातवें एवेन्यू के बाहर एक सफेद कार ने सड़क के किनारे एक युवक को टक्कर मारी और वहां से वाहन लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर कार सवार आरोपी की तलाश में जुटी है.
वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के थाना 113 के अंतर्गत सेक्टर 119 एल्डिको सोसाइटी के बाहर आतिशबाजी कर रहे तीन लोगों को एक कर सवार ने जोरदार टक्कर मारी और कार लेकर फरार हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों के परिजन दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मौसा का नाम विजय कुमार(72) है. वह अपने दामाद सौरभ सिंह (40) और पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची के साथ सेक्टर 119 स्थित एल्डिको हाउसिंग सोसायटी के बाहर टहल रहे थे. तभी एक लाल रंग की कार आई और तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में घायल तीन लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपी कार सवार की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Hit and Run Case: आदर्श नगर इलाके में कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को 20 फुट तक घसीटा, वीडियो वायरल