नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को एलिवेटेड रोड पर भयानक हादसा हो गया, जिसमें नाबालिग की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि समय पर गाड़ी के एयर बैग खुल गए, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि गाड़ी करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई जा रही थी. मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है, जो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन को दिल्ली के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ता है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही की कार एलिवेटेड रोड से नीचे नहीं गिरी. बताया जा रहा है कि कार चलाक नाबालिग है और राजेंद्र नगर का निवासी है.