दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः घर खरीदारों का कार और बाइक से विरोध प्रदर्शन, 500 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों ने लिया हिस्सा - दसवें हफ्ते फ्लैट खरीदार ने जोरदार प्रदर्शन

घर खरीदारों की संस्था नेफोवा के नेतृत्व में रविवार को कार और बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान फ्लैट खरीदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 10:29 PM IST

घर खरीददारों का प्रदर्शन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेनो वेस्ट में रविवार को दसवें हफ्ते फ्लैट खरीदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. घर खरीदारों की संस्था नेफोवा के नेतृत्व में रविवार को कार और बाइक रैली निकाली गई. फ्लैट खरीदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस रैली में करीब 300 वाहन शामिल हुए और 500 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों ने हिस्सा लिया. फ्लैट खरीदार और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई, लेकिन खरीदारों ने प्रदर्शन रोकने से मना कर दिया.

रैली ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसायटियों के पास से गुजरी, जहां सोसायटी के लोग भी रैली में शामिल होते चले गए. दो महीने लगातार एक मूर्ति चौक पर हर रविवार धरना-प्रदर्शन के बाद कार-बाइक रैली निकाली गई. रैली में शामिल घर खरीदारों का स्पष्ट रूप से कहना है कि उनका आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है. वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक लोगों को घर नहीं मिल जाता और रजिस्ट्री नहीं शुरू होती. वहीं घर खरीदारों ने एक मिनट का मौन रखकर यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल के अखबार में छपे बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने कहा कि घर खरीदारों और बिल्डरों की मिलीभगत की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो रही है. घर खरीदारों ने मंत्री को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना की.

नेफावा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि जिस बड़ी संख्या में घर खरीदार निकल कर आए हैं, वो बताता है कि कितनी ज्यादा परेशानी है. उन्होंने कहा कि लगातार अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब झूठे वादों के जाल में फंसने वाले नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिल्डरों और पुलिस की मिलीभगत है और प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: आप पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को लिखा पत्र, एल्डरमैन को वोट करने पर रोक लगाने की मांग

अभिषेक ने कहा कि तमाम घर खरीददारों ने एकजुट होकर कहा कि वो अब रुकने वाले नहीं हैं और ना ही किसी भी हालत में आंदोलन रुकनेवाला है. आंदोलन के थिंक टैंक मिहिर गौतम का कहना है कि सरकार को परेशानी पता है. बिल्डर से अथॉरिटी को पैसे लेने हैं, लेकिन सजा घर खरीदारों को दी जा रही है, जबकि घर खरीदारों ने सारा पैसा दे दिया है. 13 साल बाद भी लोगों को घर नहीं मिल रहा है. सात साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है.

ये भी पढे़ंः Mohan Bhagwat : 'जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई, ईश्वर के लिए सभी एक हैं'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details