नई दिल्ली: वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एंक्लेव स्थित धरमशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान कैंसर से जंग जीत कर आए मरीजों ने अपना अनुभव साझा कर लोगों को प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में प्रति दिन तकरीबन 4000 कैंसर के नए मरीजों का पता चल रहा है. भारत में पांचवीं सबसे ज्यादा मौत की वजह कैंसर है. वर्ष 2022 में देशभर में कैंसर के 57 लाख मरीज सामने आए थे, लेकिन 2025 तक में यह बढ़कर 1.14 करोड़ होने का अनुमान है.
वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अंशुमान कुमार का कहना है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए रोकथाक का प्रयास सबसे जरूरी है. इसमें जागरूकता और स्क्रीनिंग सबसे महत्वपूर्ण है. स्क्रीनिंग से कैंसर का शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाता है. जिसका इलाज आसानी से संभव है. उन्होंने बताया कि भारत, कैंसर के इलाज में विश्व में किसी से कम नहीं है. कैंसर सर्जरी में विश्व भारत से सीख रहा है.