नई दिल्ली:रेहड़ी पटरी वालों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत 10,000 का लोन दिया जा रहा है. इस योजनाओं का रेहड़ी पटरी वाले को लाभ मिले इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से क्षेत्र में कैंप लगाया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने पांडव नगर इलाके में कैंप लगाया. इस कैंप में दर्जनों की संख्या में रेहड़ी पटरी पर कारोबार करने वालों ने लोन का आवेदन किया.
पांडव नगर इलाके में कैंप लगाया लोन लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता जरूरी
पांडव नगर वार्ड के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी पर किसी भी तरीके का कारोबार करने वालों की आर्थिक मदद के लिए 10,000 रुपये मामूली ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. ताकि रेहड़ी पटरी वाले अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें. इस लोन की खास बात यह है कि इसे बिना गारंटी के दी जा रही दिया जा रहा है. लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और बैंक खाता की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे लोग
लोन के लिए आवेदन करने पहुंचे लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी में उनका काम धंधा चौपट हो गया है. 10000 की आर्थिक मदद से वह एक बार फिर अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकते हैं.