दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पति को बहाने से बुलाकर भाइयों के साथ मिलकर पीटा, पारिवारिक कलह में सरेराह मारपीट - crime in noida

नोएडा में पति को बहाने से बुलाकर पत्नी के द्वारा पिटवाने का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है. सोमवार को दो अलग मामले सामने आए, जिसमें एक में घरेलू विवाद की वजह से महिला ने अपने पति को अपने भाई और उसके दोस्तों से पिटवा दिया. वहीं, दूसरा मामला थाना फेस टू क्षेत्र का है, जहां पार्क के पास नया गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति को बहाने से बुलाकर पिटवाया: आपसी कलह के बाद महिला ने पति को बहाने से बुलाकर पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की पिटाई की. पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा. पुलिस ने महिला और उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोरना गांव निवासी उज्जवल घोष ने शिकायत में बताया कि उसका साला प्रशांत उसके साथ ही रह रहा है. बीते दिनों पीड़ित की पत्नी और प्रशांत की बहन सृष्टि चौहान ने उसे कुछ सामान देने के लिए सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया.

पीड़ित जब वहां पहुंचा तो सृष्टि के साथ उसका भाई सूरज चौहान भी अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. मामूली कहासुनी होने के बाद महिला और उसके भाई सहित चारों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पीड़ित को बचाया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

पार्क के पास मिला शव: नोएडा के नया गांव के पार्क के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पहचान नया गांव निवासी इसराइल खान के रूप में हुई है. वह गांव में ही परिवार के साथ किराये पर रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक नशे का आदी था और इधर से उधर घूमता था. आशंका है कि अत्यधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हुई होगी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नोएडा: एयर टिकट बुक कराने के नाम पर 2.38 लाख की ठगी, पुलिस कर रही मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details