नई दिल्ली:उत्तरी पूर्वी दिल्ली जाफराबाद इलाके में हुई कैब चालक अर्जुन की हत्या की गुत्थी को जाफराबाद थाना पुलिस ने सुलझाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट का विरोध करने पर अर्जुन की चाकू से गला रेतकर हत्या की थी. इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि जाफराबाद के मुथूट फाइनेंस के पास यमुना विहार रोड पर कार में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कैब चालक की मौत हो चुकी है. उसकी गर्दन पर चाकू के गहरे घाव थे. जांच में पता चला कि कार ऐप आधारित सेवा देनेवाली एक कंपनी की है, जिसमें अर्जुन कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था. वह मूल रूप से बागपत के बड़ोद थाना क्षेत्र का रहने वाला था और जाफराबाद में प्रभारी को छोड़ने आया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया गया कि अर्जुन कार के अंदर आराम कर रहा था और कार का दरवाजा खुला था. इस दौरान चार लड़कों ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उनमें हाथापाई हुई और उन्होंने पीड़ित को चाकू मार दिया.