दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cab Driver Murder Case: जाफराबाद में लूटपाट का विरोध करने पर हुई थी कैब चालक की हत्या, एक नाबालिग हिरासत में - DCP Dr Joy Tirkey

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में कैब चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. साथ ही अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सारा घटनाक्रम पता चला.

cab driver was killed for opposing against robbery
cab driver was killed for opposing against robbery

By

Published : May 24, 2023, 1:21 PM IST

Updated : May 24, 2023, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी पूर्वी दिल्ली जाफराबाद इलाके में हुई कैब चालक अर्जुन की हत्या की गुत्थी को जाफराबाद थाना पुलिस ने सुलझाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट का विरोध करने पर अर्जुन की चाकू से गला रेतकर हत्या की थी. इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि जाफराबाद के मुथूट फाइनेंस के पास यमुना विहार रोड पर कार में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कैब चालक की मौत हो चुकी है. उसकी गर्दन पर चाकू के गहरे घाव थे. जांच में पता चला कि कार ऐप आधारित सेवा देनेवाली एक कंपनी की है, जिसमें अर्जुन कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था. वह मूल रूप से बागपत के बड़ोद थाना क्षेत्र का रहने वाला था और जाफराबाद में प्रभारी को छोड़ने आया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया गया कि अर्जुन कार के अंदर आराम कर रहा था और कार का दरवाजा खुला था. इस दौरान चार लड़कों ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उनमें हाथापाई हुई और उन्होंने पीड़ित को चाकू मार दिया.

यह भी पढ़ें-Cab Driver Murdered: जाफराबाद में कैब चालक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तस्वीर निकाली गई और उसे इलाके में सर्कुलेट किया गया, जिससे सभी आरोपियों की पहचान हो गई. चारों आरोपियों में शामिल एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें-Women Died in Ghaziabad: संदिग्ध हालत में विवाहित महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Last Updated : May 24, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details