दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैब चालक के सिर चढ़ा तेज रफ्तार का जुनून, बोनट पर गिरा युवक को कई किलोमिटर तक घुमाया - गाजियाबाद में कैब चालकों की गुंडई

गाजियाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने पहले युवक को टक्कर मारी और फिर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा दी. इस बीच युवक बोनट पर लटक गया. गाड़ी कई किलोमीटर तक चलती रही, लेकिन कार सवार युवकों ने गाड़ी को नहीं रोका. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.

ncr news
बोनट पर गिरा युवक

By

Published : Apr 23, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 8:01 AM IST

बोनट पर गिरा युवक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कैब चालकों की गुंडई सामने आई है. शुक्रवार देर रात कैब ने एक कार में टक्कर मार दी. इसका विरोध करने पर कार चालक को कैब ने टक्कर मार दी, जिससे वह बोनट पर गिर गया. फिर कार चालक को कैब ने बोनट पर शहर में कई किलोमीटर तक घुमाया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कैब सीज कर ली है.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है जहां पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है और बोनट पर एक व्यक्ति लटका हुआ दिखाई दे रहा है. इसका वीडियो भी बनाया जा रहा है और वीडियो बनाने वाले लोग गाड़ी को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गाड़ी और तेज दौड़ती है. इस दौरान बोनट पर लटका हुआ व्यक्ति नीचे गिर सकता था और उसकी जान तक जा सकती थी. लोगों का कहना है कि एक महिला ड्राइवर को कई किलोमीटर तक घसीटा गया. हालांकि इस मामले में पता चला है कि जो व्यक्ति गाड़ी पर लटका हुआ है वह एक युवक है. पुलिस को जानकारी मिली कि पहले इस गाड़ी की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गई थी. उसी दौरान कैब सवार ने गाड़ी दौड़ा दी और युवक को टक्कर मारते हुए बोनट पर घसीट कर आगे बढ़ गई.

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. ट्विटर पर गाजियाबाद कमिश्नरेट की तरफ से जानकारी दी गई है कि मामला 22 अप्रैल का है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि वैगनआर गाड़ी ने एक दूसरी गाड़ी में टक्कर मारी थी. उस गाड़ी को महिला का ड्राइवर चला रहा था. जब इसी बात पर बहस हो रही थी उस समय कैब सवारों ने कार ड्राइवर को टक्कर मार दी, जिससे युवक बोनट पर लटका रहा. पुलिस का कहना है कि मामले में गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें :Chhattisgarh liquor scam: ईडी ने झारखंड के उत्पाद सचिव और आबकारी आयुक्त से रायपुर में की पूछताछ

Last Updated : Apr 23, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details