नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कैब चालकों की गुंडई सामने आई है. शुक्रवार देर रात कैब ने एक कार में टक्कर मार दी. इसका विरोध करने पर कार चालक को कैब ने टक्कर मार दी, जिससे वह बोनट पर गिर गया. फिर कार चालक को कैब ने बोनट पर शहर में कई किलोमीटर तक घुमाया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कैब सीज कर ली है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है जहां पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है और बोनट पर एक व्यक्ति लटका हुआ दिखाई दे रहा है. इसका वीडियो भी बनाया जा रहा है और वीडियो बनाने वाले लोग गाड़ी को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गाड़ी और तेज दौड़ती है. इस दौरान बोनट पर लटका हुआ व्यक्ति नीचे गिर सकता था और उसकी जान तक जा सकती थी. लोगों का कहना है कि एक महिला ड्राइवर को कई किलोमीटर तक घसीटा गया. हालांकि इस मामले में पता चला है कि जो व्यक्ति गाड़ी पर लटका हुआ है वह एक युवक है. पुलिस को जानकारी मिली कि पहले इस गाड़ी की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गई थी. उसी दौरान कैब सवार ने गाड़ी दौड़ा दी और युवक को टक्कर मारते हुए बोनट पर घसीट कर आगे बढ़ गई.