दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RapidX : यात्री UPI से खरीद सकेंगे टिकट, जानें और किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं - रैपिडएक्स में भुगतान की होगी सुविधा

दिल्ली-एनसीआर को रैपिडएक्स की सौगात मिलने वाला है. सबसे पहले साहिबाबाद से लेकर दुहाई डिपो के बीच इसका संचालन किया जाएगा. वहीं रैपिडएक्स से यात्रा करनेवालों को टिकट भुगतान के लिए कई विकल्प दिए जाएंगे. आइए जानते हैं, यात्री किस तरीके से टिकट खरीद सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःरैपिडएक्स में यात्रा करने के लिए एनसीआरटीसी स्टेशनों में टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को कई विकल्प देने जा रहा है. इन सभी विकल्पों में यूपीआई के द्वारा भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अंतर्गत स्टेशन पर जो टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाई जा रही हैं, जहां कैश, कार्ड आदि के साथ-साथ यूपीआई से भी भुगतान किया जा सकेगा. देश में किसी मास ट्रांजिट सिस्टम में ऐसी सुविधा पहली बार दी जा रही है.

टीवीएम के माध्यम से यूपीआई आधारित भुगतान की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्क्रीन पर दिखाए गए 'टिकट खरीदें' विकल्प पर टैप करना होगा. फिर उन्हें स्टेशनों के चार्ट में से गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा और जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, वह संख्या दिए गए स्थान में भरनी होगी. इसके बाद टिकट के भुगतान के लिए यूपीआई सहित भुगतान के सभी विकल्प स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

क्यूआर कोड को स्कैन कर होगा भुगतानः यात्रियों द्वारा यूपीआई से भुगतान करने के विकल्प के चयन के बाद टीवीएम के पीओएस टर्मिनल पर एक क्यूआर कोड उत्पन्न होगा. यात्री भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई एप से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. भुगतान के साथ ही पेपर क्यूआर टिकट टीवीएम से बाहर आ जाएगा. यूपीआई के अलावा, टीवीएम में भुगतान के अन्य तीन विकल्प बैंक नोट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड वॉलेट हैं. टीवीएम का इंटरफेस टिकट खरीदने के लिए यूज़र-फ्रेंडली होगा और कोई भी यात्री इसे प्रयोग कर पाएगा.

यात्रियों को मिलेंगे की तरह के विकल्पः आज के इस भागते-दौड़ते युग में जहां समय भी पैसे जितना ही मूल्यवान है, ये तेज, कैशलेस टिकटिंग विकल्प यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेंगे. इससे कैश या चेंज ले जाने की जरुरत और झंझट भी खत्म हो जाएगी. एनसीआरटीसी, रैपिडएक्स में यात्रा अनुभव को सुखद और सुगम बनाने के लिए, टिकट हेतु भुगतान के कई विकल्प प्रदान कर रहा है. यूपीआई इनेबल्ड टीवीएम इन्हीं विकल्पों में से एक है. यात्रियों को टिकिट लेने के कई अन्य विकल्प जो इस प्रकार हैं...

1. एनसीआरटीसी के मोबाइल ऐपः रैपिडएक्स कनेक्ट’ के जरिये ई-क्यूआर कोड जनरेट होगा, जोकि ई-टिकट का कार्य करेगा. ऐप पर यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकेंगे. RAPID X स्टेशन पर प्रवेश और निकास के दौरान एएफसी गेट पर ई-क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसके बाद सीधे ट्रेन में सवार हुआ जा सकेगा. अगर यात्री एक ही डेस्टिनेशन स्टेशन से वापस आना चाहते हैं, तो आने और जाने के टिकट के लिये एक ही ई-क्यूआर जनरेट किया जा सकेगा. जल्दी ही यह रैपिडएक्स कनेक्ट’ एप गूगल एप स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध होगा.

2. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्डः एनसीएमसी कार्ड यानी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, को कई विभिन्न परिवहन माध्यमों में यात्रा करने के उद्येश्य से लाया गया है. इस कार्ड को RAPIDX स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्र समेत कई बैंकों से प्राप्त किया जा सकता हैं. ये कार्ड प्रीपेड, डेबिट या क्रेडिट RuPay कार्ड के रूप में होंगे, जिन्हें ग्राहक सेवा केंद्र पर रीचार्ज कराया जा सकता है. यात्रा करने के लिए इसे स्टेशन के एएफसी गेट पर दिखा कर प्रवेश किया जा सकेगा. इसी प्रक्रिया के तहत यात्रा पूर्ण होने के बाद स्टेशन से निकास मिल जाएगा.

साहिबाबाद से लेकर दुहाई डिपो के बीच रेपिड रेल

3. टीओएम और टिकट काउंटरः RAPID X के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट ऑफिस मशीन (टीओएम) एवम टिकट काउंटर की सुविधा उपलब्ध होगी. यात्री यहां से अपनी यात्रा के लिए क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट खरीद सकेंगे. टीओएम पर टिकट बिक्री के लिए निर्धारित स्टाफ मौजूद होंगे. कैश, यूपीआई, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा. यात्रा कार्ड के रीचार्ज की सुविधा भी यहीं होगी.

रैपिडएक्स में खास सुविधा

4. प्रीमियम क्लास की यात्राः यदि यात्री प्रीमियम क्लास में यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें डबल-टैप एएफसी सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. यानी कॉनकोर्स लेवल से पेड एरिया में प्रवेश करने के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म लेवल पर एक बार फिर एएफसी गेट पर टैप करते हुए प्रीमियम क्लास बोर्डिंग एरिया तक पहुंचना होगा. यहां से वे ट्रेन के प्रीमियम कोच में सवार होंगे और गंतव्य पर पहुंचने के वक्त वे प्रीमियम क्षेत्र में उतरेंगे और वहां के एएफसी गेट पर टैप करते हुए बाहर निकाल जाएंगे.

रैपिडएक्स में पास की सुविधा
रैपिडएक्स में पास की सुविधा

5. अलग-अलग जरूरतों के अनुसार यात्रा पासः RAPID X नेटवर्क पर दैनिक टिकट के अलावा कई तरह के पास की सुविधा भी मिलेगी. ये सभी पास RAPID X स्टेशनों पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रों पर बनवाए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rapid Rail: पहले चरण में 17 किमी रूट पर छह कोच के साथ चलेगी देश की पहली रैपिड रेल

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखें, मोरपंख के रंगों से सजे रैपिडएक्स के स्टेशन, जल्द शुरू होगा संचालन

ये भी पढ़ेंः RapidX Corridor: आनंद विहार रैपिडएक्स स्टेशन पर बन रहा पैदल यात्रियों के लिए डेडिकेटेड पुल

Last Updated : Jun 15, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details