नई दिल्ली :नई दिल्ली कीशाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 17 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन शाहदरा में एक पीसीआर कॉल आई, कॉलर ने कहा कि पिस्तौल दिखा कर 3 लोगों ने बलबीर नगर स्थित एक घर की तीसरी मंजिल से अपने जानकार को फेंक दिया है. सूचना पर शाहदरा के थाना प्रभारी संजीव के साथ एक टीम मौके पर पहुंची. वहां टीम ने पाया कि पीड़ित को पहले ही जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया हैं. पुलिस की टीम जीटीबी अस्पताल पहुंची, जहां पता चला की घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. घायल की पहचान 28 वर्षीय बलबीर नगर निवासी रोहित जैन के तौर पर हुई है.
Murder Due To Money Dispute : पैसे को लेकर हुए विवाद में कारोबारी ने की बिजनेस पार्टनर की हत्या, तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली के बलबीर नगर इलाके में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर बिजनेस पार्टनर की तीन मंजिला इमारत से गिराकर हत्या कर दी. पुलिस की टीम ने हत्या में शामिल सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Oct 20, 2023, 2:29 PM IST
पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया, जहां उन्होंने कहा कि सतीश नामक एक परिचित व्यक्ति दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनके घर पर आया था, जिसके हाथ में पिस्तौल थी. उन्होंने रोहित से कुछ गर्म बातचीत की और इस दौरान तीनों ने मृतक को घर की तीसरी मंजिल पर स्थित बालकनी से धक्का दिया, रोहित नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसके बाद तीनों आरोपी नकदी और जेवरात लूटकर भाग गए.जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जाँच के लिए शाहदरा के थाना प्रभारी संजीव कुमार और शाहदरा के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सक्सेना की देखरेख में एसीपी शाहदरा की देखरेख में टीमें बनाई गईं.
टीमों ने घटना की सभी जानकारी एकत्र की। टीमों ने मौक़े का सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल का विश्लेषण किया. सभी जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण से यह पता चला कि दिल्ली के जोहरीपुर में रहने वाले सतीश ने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया..जांच के दौरान, यह पाया गया कि सतीश मृतक का एक बिजनेस पार्टनर है और कुछ वित्तीय विवादों को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया था.तकनीकी और सीसीटीवी विश्लेषण की मदद से अन्य दो व्यक्तियों की पहचान हीरा लाल और उसके पुत्र नितेश के तौर पर हुई .आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई और आखिरकार
तीनों को अजीत नगर की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया गया .
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया फरार चेन स्नेचर, महिलाओं को बनाता था शिकार
ये भी पढ़ें :चाकू मारकर युवक की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस