नई दिल्ली: विश्वास नगर में रहने वाले एक कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
व्यवसायी ने चुनाव आयोग से दिल्ली सरकार की शिकायत की दरअसल विश्वास नगर में रहने वाले श्वेत गोयल ने रविवार को एक मेट्रो कार्ड खरीदा था जिस पर 'दिल्ली सरकार आप की सरकार' लिखा हुआ है. इसको लेकर कारोबारी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
आचार संहिता का उल्लंघन
गोयल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को शॉर्ट फॉर्म में 'आप' कहा जाता है. साथ ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को 'आप' की सरकार कहा जाता है. ऐसे में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद मेट्रो कार्ड पर 'दिल्ली सरकार आप की सरकार' लिखना आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है.
पार्टी के जवाब का इंतजार है
गोयल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन चुनाव आयोग से की है. चुनाव आयोग ने भी उन्हें मामले की जांच का भरोसा दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि आम आदमी पार्टी इस पर क्या जवाब देती है.