दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो कार्ड पर लिखा था 'दिल्ली सरकार-आप की सरकार', कारोबारी ने की चुनाव आयोग से शिकायत - Moral Code of Conduct

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर के रहने वाले एक व्यवसायी ने चुनाव आयोग से दिल्ली सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की है. कारोबारी श्वेत गोयल ने बताया कि उन्होंने मेट्रो का खरीदा जिस पर लिखा था 'दिल्ली सरकार-आप की सरकार'. उन्होंने कहा कि ये सीधे तौर पर प्रचार है जिसके लिए सरकारी संसाधन का उपयोग किया गया.

आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Apr 14, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: विश्वास नगर में रहने वाले एक कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से की है.

व्यवसायी ने चुनाव आयोग से दिल्ली सरकार की शिकायत की

दरअसल विश्वास नगर में रहने वाले श्वेत गोयल ने रविवार को एक मेट्रो कार्ड खरीदा था जिस पर 'दिल्ली सरकार आप की सरकार' लिखा हुआ है. इसको लेकर कारोबारी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

आचार संहिता का उल्लंघन
गोयल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को शॉर्ट फॉर्म में 'आप' कहा जाता है. साथ ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को 'आप' की सरकार कहा जाता है. ऐसे में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद मेट्रो कार्ड पर 'दिल्ली सरकार आप की सरकार' लिखना आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है.

पार्टी के जवाब का इंतजार है
गोयल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन चुनाव आयोग से की है. चुनाव आयोग ने भी उन्हें मामले की जांच का भरोसा दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि आम आदमी पार्टी इस पर क्या जवाब देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details