नई दिल्ली:स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ज्वेलर से कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का सदस्य बताकर वसूली करने का प्रयास कर रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार सेन ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान घोंडा निवासी अजय कुमार के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि भजनपुरा के रहने वाले एक जौहरी शेखर सोनी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें पाकिस्तानी नंबर से फोन किया और खुद को रणदीप भाटी गैंग से तरुण भाटी बताया और 1.5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी .शिकायतकर्ता ने धमकी की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया, जिसके बाद शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले को गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ ने एसआई अखिल चौधरी, एएसआई राजदीप त्यागी, एएसआई राजीव त्यागी, एचसी नितिन और एचसी सचिन शामिल किया गया. इसके अलावा सहयोग के लिए दूसरी टीमों को भी शामिल किया गया. डीसीपी ने बताया कि मुख्य चुनौती यह थी कि धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर पाकिस्तान का था और आईपी एड्रेस अमेरिका के फिलाडेल्फिया का था. इसे देखते हुए अलग-अलग दूरसंचार/इंटरनेट प्रचालकों (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) से मोबाइल फोन और आईपी एड्रेस के ब्यौरे का पता लगाने के लिए प्रयास किए गए.
इस प्रक्रिया में 50 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों के विवरण का विश्लेषण किया गया था, जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय मुखबिर की सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापे मारे गए और आरोपी अजय को घोंडा स्थित उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.