नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में रुपयों के विवाद में एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर गाली-गलौज कर मारपीट व अपहरण का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. सीसीटीवी फुटेज में उसका पार्टनर उसके साथ मारपीट कर रहा है. वह जबरन गाड़ी में ले जाने के लिए खींच रहा है.
दादरी निवासी सोनू ने पुलिस बताया कि वह 2 फरवरी को अपने मित्र से मिलने रूपवास गांव गया था. तभी उसका पार्टनर अंकित गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया. पीड़ित ने बताया जब अंकित उसके साथ मारपीट कर रहा था तो अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस दौरान अंकित ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मारने की धमकी दी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसको देखकर अंकित धमकी देकर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें :Delhi court: अपनी सनक और मनमर्जी से काम नहीं कर सकती दिल्ली पुलिस: कोर्ट