नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन किया था, जिसके बाद 21 अक्टूबर से आम जनता के लिए नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं शुरू हो गई थी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों के मुताबिक, उद्घाटन के बाद हर दिन करीब दस हजार यात्री नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर रहे हैं. इसकी रफ्तार व आधुनिकता को देखने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं.
यूपीएसआरटीसी से बातचीत जारी:फिलहाल नमो भारत का संचालन साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो के बीच हो रहा है. वहीं लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए आनंद विहार से साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन तक आने जाने के लिए डीटीसी बस की सेवा मौजूद है. वहीं एनसीआरटीसी द्वारा मुरादनगर को दुहाई आरआरटीएस स्टेशन से जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से मुरादनगर को दुहाई आरटीएस स्टेशन से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी और यूपीएसआरटीसी के बीच बातचीत जारी है. एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच बस सेवा शुरू हो सकती है.
ऐसे सुगम बनेगी यात्रा: सामान्यत: पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मुरादनगर से आनंद विहार का सफर तय करने में तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है. मुरादनगर से दुहाई आरटीएस स्टेशन तक बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी. इससे मुरादनगर से आनंद विहार का सफर तय करने में करीब 40-45 मिनट का वक्त लगेगा. मुरादनगर से 15 मिनट में बस के माध्यम से दुहाई आरटीएस स्टेशन तक पहुंचा जा सकेगा, जिसके बाद दुहाई आरटीएस स्टेशन से साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन तक पहुंचने में नमो भारत से महज 12 मिनट का वक्त लगेगा. साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन उतरकर डीटीसी बस के माध्यम से आनंद विहार पहुंचने में भी 15 मिनट का वक्त लगेगा. ऐसे में मुरादनगर से आनंद विहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.