नई दिल्लीः रंगों का त्योहार होली अपनों के बीच मनाने के लिए आने-जाने वालों का तांता आनंद विहार बस अड्डा पर लगा हुआ है. वहीं लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए बस चालक ने सवारी से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. यहां व्यवस्था की हालत ये है कि बस की कमी की वजह से लोग बस के छतों पर बैठकर सफर करने के लिए मजबूर हैं.
गाड़ी के लिए भटकते रहें लोग, मनमाना किराया वसूल रहें बस चालक वहीं पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डा में सुबह से ही दिल्ली के आसपास के शहरों में जाने वालों का भीड़ लगा हुआ है. जबकि सवारियों की संख्या के मुताबिक बस नहीं होने की वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोगों ने बताया कि होली के मद्देनजर जरूरत के मुताबिक बस नहीं चलाया गया है. बस की संख्या कम होने की वजह से बसों में भीड़ है. लोगों को मजबूरन छतों पर बैठ कर सफर करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि बस की कमी का फायदा बस चालक उठा रहे हैं. बस चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं.
हर साल खुलती है पोल दावों की पोल
आपको बता दें दिल्ली से सटे यूपी और उत्तराखंड के शहरों के लिए आनंद विहार बस अड्डा से बस जाती है. वहीं त्योहार के मद्देनजर परिवहन विभाग पर्याप्त बस चलाने का दावा करती है लेकिन हर साल दावे की पोल खुलती है.