नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में खेत में जलता हुआ शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक डेड बॉडी आधी से ज्यादा जल चुकी थी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आखिरकार खेत में दिनदहाड़े किसने शव को आग के हवाले कर दिया, यह सवाल बहुत बड़ा है. पुलिस को यह हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. खेत के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन बाकी इलाके को पुलिस खंगाल रही है.
दिनदहाड़े किसने जलाई लाश?:मामला सोमवार का है, जब अबूपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक शव जल रहा है. इसके बाद मौके पर डीसीपी और एसीपी समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुंच गया. यह इलाका निवाड़ी थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आग जल रही थी. आग को बुझाया गया तब तक शव आधे से ज्यादा जल चुका था. लाश को देखकर पता चलता है कि वह किसी युवक की लाश है. हालांकि उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसा लगता है कि कहीं और हत्या करके लाश को खेत में लाकर आग के हवाले कर दिया गया होगा. खेत से संबंधित लोगों से भी पूछताछ की गई है और आसपास के इलाके को भी पुलिस देख रही है. गांव में भी लोगों से पूछताछ की गई है.