नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार रात को दबंगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल जारचा थाने से एक लेडी कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड तीन लोगों का स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने के लिए पहुंचे थे. इन लोगों ने पहले तो डॉक्टरों पर अपने हिसाब से मेडिकल कराने का दबाव बनाया, साथ ही अस्पताल से फोन कर अन्य लोगों को भी बुलाया. इसके बाद डॉक्टरों ने वहां पहुंचे लोगों से भीड़ कम करने के लिए कहा तो उन्होंने बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ भी की (Bullies vandalized Community Health Center) जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दादरी के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डॉ. बालेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात को जारचा थाना क्षेत्र के छायंसा से तीन लोग मेडिकल परीक्षण कराने के लिए आए. यह लोग अपने हिसाब से मेडिकल रिपोर्ट बनाने की बात कहकर डॉक्टरों पर दबाव बनाने लगे, लेकिन डॉक्टरों ने इसके लिए मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जो चीज सही होगी उसी हिसाब से मेडिकल होगा.
इसी बीच कुछ दबंग स्वास्थ्य केंद्र में अंदर घुस गए. इसपर वार्ड बॉय ने उनसे वहां भीड़ न लगाने की बात कही तो उन्होंने वार्ड बॉय को धक्का दे दिया और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं, दबंगों ने वॉर्ड बॉय के साथ मारपीट भी की और अस्पताल के सामान को फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टरों ने जो रिपोर्ट बनाई थी उसे भी फाड़ दिया और कहा रिपोर्ट हमारे हिसाब से ही बनेगी. इस दौरान जारचा थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. काफी हंगामा और गाली-गलौज करने के बाद वे लोग मौके से फरार हो गए.