दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रंगदारी की मांग न मानने पर दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी के घर पर चलाई गई गोलियां - दिल्ली में 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग

Shots fired at Delhi scrap dealers house: कथित तौर पर हाशिम बाबा गिरोह के सदस्यों द्वारा दिल्ली के एक स्क्रैप डीलर के घर पर गोलियां चलाई गई, जिनसे उन्होंने 50 लाख रुपये की मांग की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:19 AM IST

दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी के घर पर चलाई गई गोलियां

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में स्क्रैप कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार बदमाशों ने कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के दौरान लगभग 1 बजे वेलकम के ओ ब्लॉक में फायरिंग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि वह ब्लॉक के 81 नंबर फ्लैट में अबरार अहमद परिवार के साथ रहते हैं. उनका स्क्रैप का कारोबार है. सोमवार रात तकरीबन 1:00 बजे स्कूटी पर आए दो लड़कों ने उनके घर के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए, रानी मत रहेगी एक्सपायरी में किसी को गोली नहीं लगी, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके की जांच कराई गई तो मौके से तीन खाली खोकर बरामद हुए.

यह भी पढ़ें- नशे का शौक को पूरा करने के लिए करते थे लूट, नोएडा पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

पूछताछ में अबरार अहमद ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल कर कुछ दिन पहले 50 लाख रुपए की डिमांड की गई थी, कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह हाशिम बाबा गिरोह की ओर से फोन कर रहा है. डीसीपी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं.

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details