दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

greater noida authority: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त - remove circling shaft

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 3000 वर्ग मीटर की जमीन को बुधवार को खाली कराया. अवैध अतिक्रमण पर बुलडोडर चलाया गया. प्राधिकरण ने अगली बार से ऐसा करने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा/दिल्ली: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को खोदना खुर्द गांव में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. कॉलोनाइजर द्वारा अवैद्य निर्माण कर इस जमीन को कब्जाने की कोशिश की जा रही थी. खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 6 करोड रुपए आंकी गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कई जगहों की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी. इसके बाद प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. कार्यवाही करते हुए खोदना खुर्द गांव से हजारों वर्ग मीटर की जमीन को खाली कराया गया है. इस जमीन पर कॉलोनाइजर्स द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था.

3000 वर्ग मीटर जमीन कराया खाली: बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल दो के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द गांव में खसरा संख्या 371- 372 की 3000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैद्य कब्जा किया जा रहा था. इस जमीन पर कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध निर्माण कर कालोनियां बसाई जा रही थी. प्राधिकरण के प्रबंधक रामकुमार व सहायक प्रबंधक राजेश निम द्वारा सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को उपरोक्त खसरा नंबरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया, जिसकी कीमत बाजार मार्केट के अनुसार 6 करोड रुपए बताई गई है.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा 2 की खस्ताहाल और टूटी सड़कों से लोग परेशान, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

2 घंटे तक चली कार्रवाई: खोदना खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा करीब तीन जेसीबी व एक डंपर का प्रयोग किया गया. इस दौरान 2 घंटे तक कार्रवाई चली. प्राधिकरण के अधिकारियों ने अधिसूचित तथा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. जो कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा या निर्माण करेगा उसके अवैद्य निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा. अवैद्य निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: अपनी मांगों को लेकर किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्राधिकरण के गेट को किया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details