नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दो आवारा सांड का आतंक देखने को मिला, जहां लड़ाई के दौरान एक सांड गारमेंट की दुकान के अंदर घुस आया. इसके बाद जब उसे बाहर भगाने का प्रयास किया गया, तो वह भड़क गया, जिसके बाद उसने दुकान में जमकर उत्पात मचाया. घटना के दौरान दुकान में मौजूद व्यापारी और सेल्समैन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद काफी देर तक प्रयास करने के बाद सांड को बाहर निकाला गया, लेकिन इस घटना में व्यापारी का काफी नुकसान हो गया है.
दरअसल मंगलवार शाम को बाजार में दो आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक सांड दुकान के अंदर आ गया. इसके बाद दुकान में घुसे सांड ने सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया. जब तक वह बाहर निकला, सारी दुकान अस्त-व्यस्त हो चुकी थी. वहीं सांड द्वारा दुकान में उत्पात मचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.