दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bull in Shop: लड़ाई के दौरान गारमेंट की दुकान में घुसे सांड ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल - आवारा सांड का आतंक

ग्रेटर नोएडा में गारमेंट की दुकान में सांड के घुसकर उत्पात मचाने की घटना सामने आई है. बताया गया कि इस घटना से दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

bull entered garment shop and created ruckus
bull entered garment shop and created ruckus

By

Published : Apr 12, 2023, 2:22 PM IST

सांड ने दुकान में मचाया उत्पात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दो आवारा सांड का आतंक देखने को मिला, जहां लड़ाई के दौरान एक सांड गारमेंट की दुकान के अंदर घुस आया. इसके बाद जब उसे बाहर भगाने का प्रयास किया गया, तो वह भड़क गया, जिसके बाद उसने दुकान में जमकर उत्पात मचाया. घटना के दौरान दुकान में मौजूद व्यापारी और सेल्समैन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद काफी देर तक प्रयास करने के बाद सांड को बाहर निकाला गया, लेकिन इस घटना में व्यापारी का काफी नुकसान हो गया है.

दरअसल मंगलवार शाम को बाजार में दो आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक सांड दुकान के अंदर आ गया. इसके बाद दुकान में घुसे सांड ने सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया. जब तक वह बाहर निकला, सारी दुकान अस्त-व्यस्त हो चुकी थी. वहीं सांड द्वारा दुकान में उत्पात मचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Bear on kirana shop : रात के समय किराना दुकान पर पहुंचा भालू, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि यह दुकान घनश्याम रोड पर दिनेश राशन वाले की है. इस पर दादरी कस्बे के व्यापारियों ने कहा कि दादरी में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. यहां सड़कों और बाजारों में सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है और इसे लेकर नगर पालिका और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. यहां चारों तरफ सड़कों पर आवारा सांड घूमते दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO VIRAL: आगरा में हिंदूवादी नेता ने कार पर खड़े होकर लहराई तलवार, बोनट पर रखे काटे 12 केक

ABOUT THE AUTHOR

...view details