दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Fire: खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरी बिल्डिंग - खिलौने बनाने वाली फैक्ट्र में आग

गाजियाबाद में बच्चों के खिलौने बनाने वाली फैक्ट्र में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 8:46 PM IST

खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला थाना लिंक रोड के साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया है, जहांं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि दो मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. देखते ही देखते आग बच्चों के खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंच गई. फिलहाल, आग बुझाने का काम दमकल विभाग की टीम कर रही है.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. आग की चपेट में आने से दो मंजिला इमारत जमीनदोज हो गई. यह फैक्ट्री की इमारत थी. इसके बाद आग उसकी बगल वाली फैक्ट्री में पहुंच गई, जो खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां शनिवार शाम से लगातार मशक्कत कर रही है. लेकिन अभी तक आग नहीं बुझ पाई है. पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है. राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आग शनिवार शाम के समय लगी. दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है. दमकल की कोशिश यही है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए, ताकि यह किसी और फैक्ट्री को अपनी चपेट में न लें. हालांकि, जिस तरह से आग विकराल रूप ले रही है उसने कहीं ना कहीं थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए जो उपकरण होने चाहिए थे वह पूरे थे या नहीं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
  2. Fire in Delhi: संगम विहार की एक इमारत में लगी आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details