नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में देर शाम एक निर्माणधीन मकान ढह गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दिल्ली: त्रिलोकपुरी में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 6 लोगों को किया गया रेस्क्यू
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक निर्माणाधीन मकान गिर गया. मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के अधिकारियों ने मलबे से 6 लोगों को बचाया गया.
6 लोगों को किया रेस्क्यू
घटनास्थल पर पहुचें दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया की आज देर शाम 8 बजे बजे हमें सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान ढह गया है और उसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची टीम ने मलबे को हटाकर उसमें से 6 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि यह एक निर्माणाधीन इमारत थी और जब मकान ढहने लगा तो 2 लोगों ने छत की ऊपरी मंजिल से दूसरे छत पर कूदकर खुद की जान बचाई है.
घटना की वजह स्पष्ट नहीं
अधिकारियों ने बताया कि मकान ढहने के मामले में प्रथम दृश्यता ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. क्योंकि यह एक निर्माणाधीन इमारत थी और आशंका जताई जा रही है कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा था जिस कारण आज देर शाम मकान अचानक ढह गया.