नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में देर शाम अवैध निर्माण के चलते चार मंजिला मकान ढह गया. जिसमे आठ मजदूर फंसे हुए थे. मौके पर पहुंचकर फायर विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों को बाहर निकाला. जिसके बाद मजदूरों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
त्रिलोकपुरी: अवैध निर्माण के चलते गिरी इमारत, बचाए गए 8 मजदूर - फायर डिपार्टमेंट
बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने बिल्डर से कहा था कि यह जगह गीली है. यहां मकान ना बनाए, इसके बावजूद बिल्डर ने जल्दबाजी की जिसके कारण बिल्डिंग गिर गई.
![त्रिलोकपुरी: अवैध निर्माण के चलते गिरी इमारत, बचाए गए 8 मजदूर East delhi trilokpuri building collapse](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5555382-633-5555382-1577832145359.jpg)
गिरी इमारत
त्रिलोकपुरी में अवैध निर्माण के चलते गिरी इमारत
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्हें 8 बजे एक बिल्डिंग गिरने की सूचना दी गई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने बिल्डर से कहा था कि यह जगह गीली है. यहां मकान ना बनाएं, लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने जल्दबाजी की जिसके कारण बिल्डिंग गिर गई.
Last Updated : Jan 1, 2020, 7:30 AM IST