इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं आई है, मौके पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
करोल बाग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, मुश्किल से बची चार लोगों की जान - दमकल विभाग
नई दिल्ली: करोलबाग इलाके में शनिवार की शाम एक बिल्डिंग गिर गई. हादसे के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्कयू ऑपरेशन में लग गई है. इमारत की पहली मंजिल से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
![करोल बाग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, मुश्किल से बची चार लोगों की जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2533663-thumbnail-3x2-karol-bagh.jpg)
करोल बाग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत
करोल बाग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, मुश्किल से बची चार लोगों की जान
बेहद पुराना था मकान
लोगों की मानें तो ये पूरा हादसा शाम करीब आठ बजे हुआ था. बताया जा रहा है कि मकान बेहद ही पुराना था और जर्जर अवस्था में था. हादसे से पहले मकान में काफी जगह पर दरारें आ गई थी.
दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल में फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया है.