ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा जबरन अस्थाई मंदिर और मूर्ति हटाने को लेकर विवाद हो गया. बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि पार्किंग एरिया में बने हुए अस्थाई मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति को रात में हटा दिया गया, जिसको लेकर वहां पर सभी निवासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर शांत किया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया.
बिल्डर के खिलाफ लोगों का आक्रोश
दरअसल, गौर सिटी के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग की जगह पर काफी दिनों से पूजा-पाठ होती है. वहीं पर सोसाइटी निवासियों ने अस्थाई मंदिर बना दिया और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया. लेकिन बिल्डर ने इसका विरोध किया. उसके बाद भी जब वहां के निवासी नहीं माने तो बिल्डर ने रात में मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया. घटना की जानकारी जब बाकी लोगों को मिली तो सोसायटी के सभी लोग आक्रोशित हो गए. ताजा अपडेट के मुताबिक इस घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोसायटी के लोग बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग की जमीन पर अस्थाई रूप से मंदिर बनाया गया है, जिसको हटा दिया गया. मेंटेनेंस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी. पार्किंग होने के कारण किसी की गाड़ी को टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी जिसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया है.