दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बसपा को झटका: इस बड़े नेता ने थामा AAP का दामन - election update

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी आतिशी की उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

सबका पार्टी में स्वागत है

By

Published : Mar 12, 2019, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुरेश गुप्ता 2013 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. बसपा के जंगपुरा इकाई के अध्यक्ष गिरी गौतम और सोशल मीडिया इन-चार्ज राकेश खन्ना ने भी बसपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया.बसपा के विजय जिंदल, संजय कुमार चौहान, सुनील गुप्ता, आनंद शर्मा, मनोज लखेरा, सुशील, सत्येंद्र वशिष्ठ, सरदार सतबीर सिंह ने भी मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

सबका पार्टी में स्वागत है
इन सबका पार्टी में स्वागत करते हुए आतिशी ने कहा,”सुरेश गुप्ता और उनके साथियों के साथ आने से जंगपुरा विधानसभा और खास कर भोगल में पार्टी को मजबूती मिलेगी. चुनाव के एलान के बाद क्षेत्र के कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी से संपर्क किया है. ऐसे सभी लोगों का हम स्वागत करते है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में, देश में शिक्ष स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में और देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ पार्टी के साथ खड़े होना चाहते हैं"

अरविंद केजरीवाल ने बहुत काम किया
इस अवसर पर सुरेश गुप्ता ने कहा, “हम बसपा से इसलिए जुड़े थे की समाज के हाशिये पर रहने वालों की लड़ाई लड़ सके. पिछले 4 सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पिछड़े वर्ग के लिए जितना काम किया है, और किसी पार्टी ने नहीं किया. पार्टी के इन कार्यों में अब हम भी योगदान देना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details