नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने भी अपना उमीदवार उतारा है. कृष्णा नगर विधानसभा से बीएसपी ने एडवोकेट मंजीत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
'AAP विधायक ने कोई काम नहीं किया'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने कृष्णा नगर विधानसभा में कोई काम नहीं किया है. कृष्णा नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क पर कोई काम नहीं हुआ. कृष्ण नगर में एक भी अस्पताल नहीं बनाया गया और ना ही कॉलेज खोले गए. आम आदमी पार्टी की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई काम नहीं किया.