नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने देवर पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप (Woman raped after drinking intoxicating cold drink) लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने ससुरालियों से शिकायत की तो, उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित महिला ने अपने मायकेवालों के साथ मंगलवार की शाम कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है.
बुलंदशहर निवासी पीड़ित महिला का कहना है कि करीब दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. पीड़ित का आरोप है कि 16 अक्टूबर की रात उसके पड़ोस में रहने वाला देवर घर में आ गया. जहां आरोपी ने धोखे से उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब पीड़ित ने अपने पति और ससुरालियों से मामले की शिकायत की तो सभी ने मामले को दबाने को कहा. जब पीड़ित ने विरोध किया तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर दी.
देवर ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की पति से शिकायत तो कर दी पिटाई - देवर पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप
ग्रेटर नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने देवर पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप (Woman raped after drinking intoxicating cold drink) लगाया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने अपने मायकेवालों के साथ मंगलवार की शाम कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है.
इसके बाद पीड़ित ने चुपके से अपने मायके वालों को मामले की सूचना दी. इसके आधार पर मंगलवार को पुलिस को लेकर गांव पहुंचे मायके वालों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पड़ोसी व ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महिला ने की पड़ोसी व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर शिकायत दी है शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.