नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके के यमुना खादर में क्रिकेट खेलने गए 14 साल के लड़के की गड्ढे में जमा पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान किशोर पानी में चला गया था. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उसकी पहचान 14 वर्षीय दिलशान के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा इलाके में वह अपने चाचा जमशेद के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. सातवीं का छात्र दिलशान अपने दोस्तों के साथ न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर के मैदान में क्रिकेट खेलने गया था.
बताया जा रहा है कि इस दौरान दिलशान गड्ढे में जमा पानी में तैरने चला गया. पानी गहरा होने कि वजह से वह डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किशोर को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया.