दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मॉल में बाउंसर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल

गाजियाबाद में मॉल के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है. मॉल के बाउंसर्स के साथ मारपीट की गई. मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:59 PM IST

मॉल में बाउंसर के साथ मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एंजेल माल में बाउंसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वारदात में बाउंसर को सिर पर चोटे आई हैं. हालांकि, मारपीट का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शक है कि आरोपी शराब पी कर आए थे.

सीसीटीवी फुटेज वायरल: रविवार की रात में हुए मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग आते हैं और मारपीट करते हैं. यह मारपीट बाउंसर के साथ की गई है. बताया जा रहा है कि शराब पीकर यह मारपीट की गई है. हालांकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हो रहा है.

आरोप है कि बाउंसर को जान से मारने की कोशिश की गई है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाले लोगों में करीब 10 से 12 लोग शामिल हैं. ये लोग अंदर घुसे और मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें:ट्वाय पिस्टल दिखाकर घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

लगातार आते रहते हैं मामले: बताया जा रहा है कि इस मॉल में झगड़े के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. बाउंसरों के साथ मारपीट का यह दूसरा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की घटना के वक्त कुछ लोग भी मॉल में मौजूद थे जो घूमने फिरने या शॉपिंग करने आए थे. हालांकि, मॉल की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. घायल बाउंसर के सिर में चोटें आई है, जिसको प्राथमिक उपचार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के मयूर विहार के शराब ठेके में 17 लाख 86 हजार रुपये का गबन, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details