नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के करीब स्थित गौर सिटी हाऊसिंग सोसायटी के पास, नाले से एक अधिवक्ता के बेटे का शव मिला (Body of Amity University student found in drain) है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी, मंगलवार दोपहर को ही दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. मंगलवार देर शाम पुलिस को तलाशी के दौरान नाले में उसका बैग तैरता मिला. कई घंटों की तलाशी के बाद पुलिस ने छात्र के शव को नाले से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ लोग इस घटना को हत्या मान रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना सिटी में स्थित गौर सिटी में राजबहादुर यादव परिवार के साथ रहते हैं. वह पेशे से दिल्ली हाईकोर्ट में एक अधिवकता है. उसका 18 वर्षीय बेटा दीपराज नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. बीते सोमवार को वह कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. जब उसके परिजनों ने उसे कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद उन्होंने दीपराज को सभी जगहों पर ढूंढा और रिश्तेदारों समेत दोस्तों को भी फोन किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. इसपर परिजनों ने पुलिस में दीपराज की गुमशुदी का मामला दर्ज कराया.