दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Board Exam 2023: प्रीवियस ईयर पेपर हैं बेहद जरूरी, ये 7 टिप्स करेंगी 90+ स्कोर करने में मदद

सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 7 ऐसे टिप्स, जो आपको 90+ स्कोर करने में मदद करेंगे.

Board Exam 2023
Board Exam 2023

By

Published : Feb 14, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में अब चंद दिन का वक्त बाकी हैं. ऐसे में छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी में जी-जान से जुटे हैं. परीक्षाओं में सफल होने के लिए मेहनत के साथ-साथ रणनीति भी बेहद जरूरी है. यदि रणनीति के साथ मेहनत करते हैं तो परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. छात्रों के लिए कुछ टिप्स है. जो परीक्षाओं में केवल अच्छे ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे परिणाम हासिल करने में मदद कर सकती हैं.

1. प्रीवियस ईयर पेपर को हल करें: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र बोर्ड परीक्षाओं से पहले पिछले 5 सालों की प्रश्न पत्रों को देखें और समझे कि किस तरह के सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं. तैयारी पूरी होने के बाद पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें. निर्धारित समय में प्रश्नपत्र को हल करें.

2. मॉक पेपर को हल करें: अपनी तैयारी को जांचने के लिए मॉक पेपर्स को हल करें. मॉक पेपर्स नि:शुल्क कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं. मॉक पेपर्स को बाजार से भी खरीदा जा सकता है. मौके पेपर को हर करने के बाद अपने शिक्षक से उसकी जांच कराएं.

3. फॉर्मूला को बनाएं चार्ट: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के फार्मूले को हर दिन कई बार दोहराएं. तीनों सब्जेक्ट के फार्मूले का चार्ट बना ली, जिससे दोहराने में आसानी हो.

4. रिवीजन पर करें फोकस: परीक्षाओं के दौरान किसी भी नए टॉपिक को समझने और पढ़ने से बेहतर है कि जो टॉपिक पहले से पढ़ रखे हैं उनका रिवीजन करें. परीक्षाओं के दौरान पुराने टॉपिक का बेहतर तरीके से रिवीजन करेंगे. एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.

5. चेयर टेबल पर करें पढ़ाई: जब आप परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हो तो चेयर और टेबल का इस्तेमाल करें. बिस्तर पर बैठ कर पढ़ाई करने से आलस आता है, जिससे पढ़ाई पर ठीक से फोकस करना मुश्किल होता है.

6. सोशल मीडिया को कहें ना: पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दें. यदि आप पढ़ाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप मोबाइल के टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप के गैजेट्स में सोशल मीडिया एप्स पूरी तरह से बंद रहे. संभव हो परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्कोर अपने गैजेट से हटा दें क्योंकि पढ़ाई के के दौरान ध्यान भटकने का सीधा असर परिणामों पर पड़ेगा.

7. ब्रेक है जरूरी: घंटों तक लगातार पढ़ाई करने से बचें. एक घंटा पढ़ाई करने के बाद छोटा सा ब्रेक जरूर लें. थोड़ा बहुत व्यायाम करें.

ये भी पढ़ें: Board Exam Study Tips: ये है पढ़ाई का सबसे अच्छा समय, रात में पढ़ने से होगा नुकसान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details