नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. नोएडा पुलिस ने नोएडा जोन के हर थाने के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट तैयार कर ली है. वो अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इसे लेकर बुधवार को ऑनलाइन बैठक की. बैठक में तीनों जोन के एसीपी,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए .
पूरी समीक्षा के साथ की गई तैयारी: एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए थाने के दस चुनिंदा बदमाशों की फिर से पूरी समीक्षा की जाए. वह इस समय कितना और कहां सक्रिय हैं. अगर अपराधी जेल से बाहर हैं तो उनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो पाई. संबंधित अधिकारियों को इन बदमाशों पर एक माह के भीतर कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा लंबित लूट और चोरी की विवेचनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिया गया. अधिकारियों को गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के मामले में बीते छह माह में क्या कार्रवाई हुई उसकी जानकारी तीन दिन के भीतर साझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.