दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर पुलिसकर्मी और घरेलू महिलाओं ने किये रक्तदान - उत्तर पूर्वी जिला पुलिस मुख्यालय में रक्तदान शिविर

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर डॉक्टर ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से कोई नुकसान होता है. जबकि एक यूनिट ब्लड से दो मरीजों की जान बचायी जा सकती है. डॉक्टरों ने अपील करते हुए कहा कि सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए, ताकि किसी की ब्लड की कमी से जान नहीं जाए.

वर्ल्ड
वर्ल्ड

By

Published : Jun 15, 2022, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन की ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. दिल्ली पुलिस के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर 120 वीं बार रक्त दान करने वाले अवधेश चौबे नाम के शख्स को सम्मानित भी किया गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य पर ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.

इस कैम्प का मकसद लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था. इस कैम्प में हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया, खासकर घरेलू महिलाओं ने भी रक्तदान किया. डॉक्टर ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से कोई नुकसान होता है. जबकि एक यूनिट ब्लड से दो मरीजों की जान बचायी जा सकती है. डॉक्टरों ने अपील करते हुए कहा कि सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए, ताकि किसी की ब्लड की कमी से जान नहीं जाए. इसके साथ उत्तर पूर्वी जिला पुलिस मुख्यालय में भी ब्लड डोनर डे के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

पुलिसकर्मी और घरेलू महिलाओं ने किये रक्तदान

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली नगर निगम ने विधायकों के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान

शिविर में 75 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया. उत्तर पूर्वी जिले के डिसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि उमीद एनजीओ के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस मुख्यालय में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था. इस कैम्प में जिला के अलग अलग थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. तकरीबन 75 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details