दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बीकेयू टिकैत ने की महापंचायत, प्राधिकरण को 20 नवंबर तक की मोहलत - ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे का जीरो पॉइंट

यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने महापंचायत का आयोजन किया. इसमें उनकी मांगों के समाधान के लिए प्राधिकरण को 20 नवंबर तक की मोहलत देने की बात कही गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में गौतमबुद्ध नगर के किसान पहुंचे और उनके द्वारा प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. प्रशासन को दिए गए 15 दिन का समय पूरा होने पर आज फिर अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए. किसानों की महापंचायत को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि देश में आज विपक्ष खत्म है, सरकार अपनी तानाशाही चला रही है. सरकार किसानों की जमीनों को जबरन ले रही है और किसानों पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं. किसानों को 64 परसेंट बढ़ा हुआ मुआवजा और आबादी निस्तारण समेत विभिन्न समस्याओं के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा 15 दिन पहले तीनों प्राधिकरण वालों के खिलाफ जीरो पॉइंट पर धरना प्रदर्शन हुआ था. इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे. किसानों को उनकी मांगें पूरा करने के लिए प्रशासन 15 दिन का समय दिया था, जो 7 नवंबर को पूरा हो गया. लेकिन किसानों की मांगे को अभी भी हल नहीं किया गया है, जिसके लिए आज फिर किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

बीकेयू टिकैत ने की महापंचायत

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बीकेयू द्वारा की जा रही महापंचायत में तीनों प्राधिकरण के ओएसडी, एडीएम प्रशासन, एडीएमएलए, यूपीपीसीएल चीफ, एनपीसीएल के सीनियर अधिकारी विकास भवन के सीनियर अधिकारियों से 4 घंटे वार्ता चली जिसमें कोई समाधान नहीं निकला.

भारतीय किसान यूनियन टिकट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सभी विभागों से अलग-अलग मीटिंग का शेड्यूल तय किया गया है जिसके तहत 9 नवंबर को एनपीसीएल ऑफिस, 10 नवंबर को यूपीपीसीएल, 11 नवंबर को एडीएम एलए के साथ, 16 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण, 17 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, 18 नवंबर विकास भवन के अधिकारी एवं जिला अधिकारी, 19 नवंबर को यमुना प्राधिकरण और 20 नवंबर को तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन के साथ जिलाधिकारी की मौजूदगी में सामूहिक वार्ताकार कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: किसानों की मांगों को लेकर बीकेयू अंबावता ने कलेक्ट्रेट पर की महापंचायत

पवन खटाना ने कहा अगर 20 नवंबर तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिले भर के किसान लखनऊ के लिए कूच करेंगे. इस मौके पर सुभाष चौधरी, राजीव मलिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details