दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में किसानों की बिजली समस्याओं के निस्तारण के लिए बीकेयू और एनपीसीएल की मीटिंग - बीकेयू ने एनपीसीएल के साथ की बैठक

भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) की मीटिंग बुधवार को ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल ऑफिस के नॉलेज पार्क में हुई. मीटिंग में किसानों के बिजली बिल, मीटर रीडिंग से ज्यादा आने की चर्चा की गई और इसके निस्तारण के अधिकारियों और भारतीय किसान यूनियन के बीच वार्ता हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 8:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग बुधवार को ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल ऑफिस के नॉलेज पार्क में हुई. एनपीसीएल ने यह मीटिंग किसानों को हो रही समस्याओं के निस्तारण के लिए रखी थी, जिसमें किसानों के बिजली बिल मीटर रीडिंग से ज्यादा आने की चर्चा की गई. इसके साथ ही पुराने कनेक्शन को ट्रांसफर कराने में भी काफी दिक्कतें आ रहीं हैं. इसी प्रकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों और भारतीय किसान यूनियन के बीच वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा.

क्षेत्र के किसानों की बिजली की समस्या को कम करने के लिए भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने अधिकारियों को किसानों की समस्याएं बताई, जिसमें बिजली रीडिंग से बिल बहुत (Farmer electricity bill problem) ज्यादा आ रहे थे. उन्होंने कहा कि किसानों के जो पुराने कनेक्शन हैं, उनके नाम ट्रांसफर का कोई चार्ज ना लिया जाए. जिन किसानों पर गलत तरीके से चोरी के मुकदमे लगे हैं, उसको तुरंत समाप्त करना चाहिए.

संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि जिन किसानों ने काफी दिनों से बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उस पर ब्याज एवं पेनल्टी को माफ किया जाए और साथ ही जर्जर तार बदले जाएं. नलकूपों पर मीटर न लगाए जाएं. ग्रामीणों के कनेक्शन पर ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन नहीं कटेंगे ओर उन लोगों से किश्तों में बिल लिया जाए.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जाएंगे गुजरात, करेंगे आप का प्रचार, लिस्ट जारी


जीएम एनपीसीएल सारनाथ गांगुली ने कहा कि आपकी समस्या जायज है. हमारा उद्देश्य है कि हम पूरे गौतम बुद्ध नगर में अच्छी बिजली की सप्लाई दें और हर संभव लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें. जो समस्याएं आप सभी ने बताई हैं, हम उनको हर संभव पूरा करने का प्रयास करेंगे. उसके लिए उन्होंने 7 दिन का समय मांगा. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान, महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना, अमित डेढा, सचिन, अजीत तुगलपुर, अजय पाल नंबरदार, संदीप खटाना, ब्रह्म, सोनू कसाना, एलपीसी से सुबोध त्यागी ओर अजय भान शर्मा आदि लोग मीटिंग में मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details