नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की तरफ से यंग इंडिया रन का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 5 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. जिसमें युवा हिस्सा लेंगे और उन युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. इसको लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन भाजपा के जिला कार्यालय पर हुआ.
ग्रेटर नोएडा के तिलपत में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भाजयुमो द्वारा यंग इंडिया रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में उसकी रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ेंः JNU और दिल्ली-IIT के प्रोफेसरों से ठगी, घर दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना
इन बैठक में मुख्यातिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक 98 जिलों में 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जिले के प्रभावशाली युवाओं, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ियों, यूथ आइकंस को व्यक्तिगत रूप से मिलकर आमंत्रित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उत्तर प्रदेश में स्वागत है लेकिन इस यात्रा को पूरे देश में किसी ने भी सीरियस तरीके से नहीं लिया है. सभी जानते हैं कि राहुल गांधी को देश के लोग कितना सीरियस लेते हैं. कहा कि यह सिर्फ सोशल मीडिया का सिफूगा है.