दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केएन राजन्ना के बयान पर नरेंद्र कश्यप का पलटवार, कहा- भगवान राम को नहीं मानती कांग्रेस और समाजवादी पार्टी - केएन राजन्ना

BJPs counterattack on KN Rajannas: कर्नाटक सरकार के मंत्री केएन राजन्ना ने कहा था कि तंबू में दो गुड़िया रखकर उन्हें ये लोग राम भगवान कहने लगे... इस बयान पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 8:10 PM IST

केएन राजन्ना के बयान पर नरेंद्र कश्यप का पलटवार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इसे लेकर देश भर में उत्साह है. 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए भाजपा सभी राज्यों में विशेष तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस समारोह से दूरी बना ली है. इसी दौरान कर्नाटक कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार के मंत्री केएन राजन्नाने मंगलवार को राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है.

केएन राजन्ना ने कहा था, राम मंदिर का इतिहास हजारों साल का है, लेकिन भाजपा चुनाव जीतने के लिए मंदिर बना रही है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा," था जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था तो मैं अयोध्या गया था. तंबू में दो गुड़िया रखकर उन्हें ये लोग राम भगवान कहने लगे." इस पर नरेंद्र कश्यप ने कहा, "500 साल के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को लोग अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखेंगे. जिसको लेकर देश भर में खुशी और उत्साह का वातावरण है. भगवान राम के साथ पूरे देश की भावनाएं जुड़ी हुई है, कांग्रेस नेता इस तरह के विवादित बयान देकर राम भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं."

मंत्री कश्यप ने आगे कहा कि पहले से ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता राम मंदिर के खिलाफ विवादित बयान देते आ रहे हैं. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आलाकमान ने अपने नेताओं को भगवान राम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने की हरी झंडी दे रखी है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि हम राम को नहीं मानते. यह काल्पनिक और झूठ है. इससे साफ हो जाता है कि इस तरह की बयान बाजी के पीछे विपक्षी पार्टियों के आला कमान का हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details