नई दिल्ली: बीजेपी दिल्ली की कच्ची कॉलोनी को नियमित किए जाने के मुद्दे को भुनाने में जुटी है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अवैध कॉलोनियों में रह रहें लोगों से लगातार संपर्क कर रहे और कॉलोनियों को केंद्र सरकार की ओर से नियमित किए जाने की जानकारी दे रहें हैं.
बीजेपी युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली
इसी क्रम में बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश की ओर से कई विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली का आयोजन किया गया. युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव और युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता पारस गुप्ता की अध्यक्षता में ये बाइक रैली संपन्न हुई.
कच्ची कॉलिनियों की रजिस्ट्ररी के बारे में बताया
बाइक रैली करोल बाग से लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय तक हुई. जिसमें दिल्ली प्रदेश के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और लोगों को कच्ची कॉलोनी को नियमित होने की जानकारी दी. साथ ही रजिस्ट्री के बारे में बताया.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की 1731 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है. इस कॉलोनी के प्रॉपर्टी मालिक अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी करा सकते है.