दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैरिकेडिंग तोड़कर मनीष सिसोदिया के कार्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, जमकर नारेबाजी - पूर्वी दिल्ली के मंडावली में मनीष सिसोदिया का पुतला जलाया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय पर भारी सुरक्षा के बावजूद BJP के दर्जनों कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर कैंप कार्यालय पहुंच गए.पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि नेगी के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

BJP workers reach Manish Sisodia's office by breaking barricades,, shouting slogans
दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Dec 12, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय पर भारी सुरक्षा के बावजूद BJP के दर्जनों कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर कैंप कार्यालय पहुंच गए.पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि नेगी के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कैंप कार्यालय में मौजूद AAP के कार्यकर्ता और BJP के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी

AAP विधायकों के कार्यालय पर भी धरना

आपको बता दें कि BJP की तरफ से निगम के बकाया की मांग को लेकर दिल्ली के सभी विधानसभा में प्रदर्शन किया जा रहा है.प्रदर्शन में AAP के विधायकों के कार्यालय पर भी धरना दिया गया. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके स्थित पटपड़गंज विधानसभा के विधायक व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय पर भी दर्जनों की संख्या में BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंचे. प्रदर्शन के मद्देनजर कैंप कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. कार्यालय को चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी.

ये भी पढ़िएः-सुभाष नगरः बीजेपी के प्रदर्शन में घुसा किसान समर्थक, हंगामा

प्रदर्शनकारियों को दूर रोकने की दिल्ली पुलिस की प्लानिंग थी. लेकिन BJP के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड तोड़कर कार्यालय के पास पहुंच गए और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके जवाब में कार्यालय में मौजूद AAP के कार्यकर्ताओं ने भी BJP के खिलाफ नारेबाजी शुरू की पुलिस कर्मियों ने किसी तरीके से BJP कार्यकर्ताओं को कार्यालय से दूर किया. इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का पुतला जलाकर विरोध भी जताया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details