दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद गौतम गंभीर के जन्मदिन पर जश्न, अलग-अलग जगहों पर जनहित कार्यक्रमों का आयोजन - पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनहित कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्न मनाया.

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर

By

Published : Oct 16, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाओं ने पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर जनहित कार्यक्रम आयोजित किया. जागृति एन्क्लेव स्थित सांसद कार्यालय में भाजपा शाहदरा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कोचर की अध्यक्षता में करीब 500 महिलाओं को साड़ी और बच्चों को स्कूल बैग बांटा गया साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा शाहदरा जिला मंत्री रचना गर्ग व सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

वहीं मयूर विहार जिला मंत्री दीपक बंसल ने यमुना खादर पटपड़गंज में रेहड़ी पटरी लगा कर गुजारा करने वालों के बच्चों संग केक काटकर उन्हें शिक्षा संबंधी किट, फल, बिस्किट, फ्रूटी आदि का वितरण कर गौतम गंभीर का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम में भाजपा मयूर विहार जिला अध्यक्ष विनोद बछेती, महामंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र डेढा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सांसद गौतम गंभीर के जन्मदिन पर जश्न.

ये भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर गौतम गंभीर का एलान, लक्ष्मी नगर में खुलेगी चौथी जन रसोई

भाजपा मयूर विहार फेज-1 मंडल द्वारा भी के पी भोले की अध्यक्षता में 26 ब्लॉक, सेंट्रल पार्क, त्रिलोकपुरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लगभग 300 महिलाओं को सेनेटरी पैड, डस्टबिन व वरिष्ठ नागरिकों को सहायता छड़ी आदि का वितरण किया गया. जिसमें प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं भाजपा मयूर विहार जिला ओबीसी मोर्चा द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा शास्त्री नगर, कान्ति नगर, विवेक विहार, रधुवरपुरा मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. लक्ष्मी नगर मंडल युवा मोर्चा व अनारकली मंडल द्वारा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बता दें कि राजनीति में आने से पहले गौतम गंभीर ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और क्रिकेट में अपनी एक अलग मुकाम हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details